सट्टा, शराब और गांजे व्यापार चल रहा है खुले आम

*संवाददाता तरुण पर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने के अंतर्गत श्रीराम चौक, जोशी कॉलोनी और हसनपुर की झुग्गियों में खुलेआम चल रहा है सट्टा, जुआ, शराब और गांजे का व्यापार ।श्रीराम चौक के झग्गियों में शराब खलेआम बिक रही है वहां के रहने वालों को पुलिस की इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है और इसकी वजह से आए दिन वहां पर झगड़े होते रहते हैं और पुलिस वालों को भी इसके बारे में वहां के लोगों ने बताया हुआ है पुलिस वाले आते हैं और देखते चले जाते और कोई भी एक्शन भी दिनेश के बंदे गांजा बेचते है। और वहां सटा भी कई जगह और वहां सट्टा भी कई जगह चलता है इसके अलावा वहां पर अवैध रूप से चिकन की रेहडियों लगी हुई है और लोग वहां पीते रहते हैं।


जोशी कॉलोनी में पप्प मलिक की मिलीभगत नाम का व्यक्ति सट्टा चलाता है, आर हसनपुर का झुग्गिया रईस नाम के व्यक्ति का भी बड़ी मात्रा म सट्टा. चलाता ह इसक बार म कई बार वहां के लोगों ने पुलिस वाला का भा खबर दा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।