गणतंत्र दिवस: JNU कैंपस में NCC कैडेटों ने कुलपति जगदीश कुमार को परेड के साथ दिया गार्ड ऑफ ऑनर


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में 15 एनसीसी कैडेटों ने विश्वविद्यालय इतिहास के 50 वर्षों में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि यह पहली बार हुआ है। इसमें 15 कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर में भाग लिया। 


इससे पहले विवि के एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो. बुद्धा सिंह ने बताया था कि 71वां गणतंत्र दिवस समारोह विश्वविद्यालय में अलग दौर लेकर आएगा। अभी तक हर वर्ष अकेडमिक ब्लॉक के सामने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण होता था। पहली बार एनसीसी कैडेटों ने गणतंत्र दिवस पर परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बता दें कि यह कैडेट उग्र विरोध के बीच रात-दिन परेड की तैयारियों में जुटी थीं।

हमारे लिए गौरवमयी पल

एनसीसी गर्ल्स कैडेट आशी, पूजा, मीना, उपासना आर्य, प्रिया व स्वाति के मुताबिक, जुलाई 2019 में जेएनयू में पहली गर्ल्स एनसीसी कैडेट टीम का गठन हुआ था। उसी समय इन्होंने एनसीसी ज्वाइन किया था। इससे पहले इन्होंने कहा था कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड और गार्ड ऑफ ऑनर देना एक बेहद ही गौरवमयी पल होगा। हमें खुशी है कि हमारा नाम जेएनयू के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। एनसीसी से हमें सेना में जाने का भी मौका मिलेगा। एनसीसी से जीवन अनुशासन, टीम भावना आ रही है। पहले सोने, खाने का कोई समय नहीं था। अब हर काम का समय निश्चित हो गया है। 

प्रो. एम जगदीश कुमार, कुलपति, जेएनयू ने कहा था कि जेएनयू में यह गणतंत्र दिवस परेड एक अलग इतिहास रचने जा रही है। विवि की बेटियां एनसीसी कैडेट बनकर गार्ड ऑफ ऑनर करेंगी। यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद गौरवमयी पल है।