दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से पनप रहे हैं अवैध रेहड़ी पटरी वाले

अरविन्द मिश्रा


पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने के अंतर्गत पूर्वी विनोद नगर में जगह जगह रेहड़ियां लगी हुई है। जिससे वहां से निकलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अकेले सुपर साइन चौक पर ही काफी रेहड़ियां लगवा दी पनप रहे गई हैं, जिससे वहां के रहने वालों को बहुत परेशानी होती है कई बार तो लड़ाइयां भी हो जाती है लेकिन इन पुलिसवालों पर इस बात का कोई असर नहीं होता जब कोई कहता है तो थोड़ा सा हटवा देते हैं और फिर वही खड़ी हो जाती है।


इसके बारे में जब पुलिस वालों रहे हैं अवैध से बात की तो उनका कहना होता है कि यह काम एमसीडी वालों का है वह इन पर कार्रवाई करेंगे। जब एमसीडी वालों से बात हुई तो उनका कहना होता है कि मैं बाहर से रेहड़ियों को उठाकर ले जाता हूं अंदर का काम वहां के पुलिस वालों का है। प्राप्त सूत्रों से पता रेहड़ी पटरी लगा है यह रेहडी वाले पुलिस वालों को मंथली देते हैं। वही गली में और बाहर होटल खुल गए हैं उन्होंने बाहर तंदूर लगा के रखा हुआ है जो कि इन पुलिस वालों को मालूम है और रोज देखते हैं लेकिन इन लोगों ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।